शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

देश में भ्रस्टाचार

आज देश में कितना भ्रस्टाचार  है  आज हम कितने आमिर होते ?
आज देश का सारा पैसा दुसरे देश में है पर हमारे नेता को अपनी जेब भरने के अलावा कुछ नहीं दिखता वो तो बस नोट कमाना जानते है और स्विस बैंक में नोटों का अम्बार लगा रहे है आप बताये क्या हम उन पर निर्भर है, हमें अपने द्वारा दिए गए पैसो का वे इतना दुरपयोग कर रहे है की आज हमें अपने ही पैसो को लाने के लिए नेताओ के आगे नाक रगड़ना पड रहा है ???????????????????????????????????????????????????????????

गुरुवार, 25 मार्च 2010

कुछ नया करने की चाह


अब जब मित्रो की बाते चल ही रही है तो इनसे मिलो ये हमारे मित्र प्रवीन मालवीय इनमे हमेशा ही एकजुट होकर चलने की भावना होती है परन्तु इनके कई विरोधी भी जो इनको नए आयाम के सिखर पर चड़ते हुए नहीं देख पाते इनमे कुछ नया कर गुजरने ख्वाइश है ये हमेशा ही नया नया करते रहते है व् सोचते रहते है ये कंप्यूटर में दक्छ है ..................

बुधवार, 17 मार्च 2010

ये हमारे क्या जग गुरु है इनकी बात पत्थर की लकीर है हमारे काकाश्री का कम व् नाम पुरे सहर वे विख्यात है ये अपनी वाणी से सभी का दिल मोह लेते है इनकी बातो को काटना मतलब अपनी सामत लाना है आप जब भी मिले कम बाते कर निचे सर कर इनकी बाते माने और हा हा कर जवाब दे ???????????

शैलेन्द्र खातरकर जी हमारे पत्रकार संघ के विशेष सवाददाता है जिनकी सहर में सभी तरह के लोगो से वयवहार बने हुए है ये मिलनसार गुणवान स्वाभिमानी विचार के व्यक्ति है ये हमेसा ही अपने मित्रो की मदद करने में विस्वाश रखते है आप इनसे जब भी मिले तो समय लेकर अवस्य मिले क्योकि इनके पास समय का महत्व ज्यादा है ये बातो के धनि है ?
राजेश चोरसिया जी हमारे परम मित्र थे पर अभी ये वकालत करते करते हमें भूल गए पर कभी कभी ये हमें याद कर लेते है जब भी मिलते है पुराने दिन याद कर लेते है पर अभी ये अपने लाइफ को सवारने मैं लगे है इनकी मित्रता बड़े ही विद्वानों लोगो से है ये हमेशा ही अपने विचारों को प्राथमिकता देते हुए अपने विचार रखते है ?
ये हमारे छोटे मित्र है इनकी बाड़ी के सहर में बड़े चर्चे है ये सभी मित्रो में मिलनसार व् सभी को साथ लेकर चलने वाले मित्र है इनकी बात सभी लोगो को सराहनीय लगती है ये हमेशा ही लोगो की मदद करते हुए मिलेगे इनको हमेशा ही मित्रो के साथ देखा जा सकता है ये भगवन की सेवा व् कार्य के लिए जाने जाते है आप कभी भी इनसे मदद ले सकते है इन्होने हमेशा ही बड़ो का आदर व् सम्मान किया है ये माडलिंग की दुनिया मैं जाना चाहते है पर अभी प्रयासरत है इनको सफलता जल्द ही मिलेगी ?
ये मित्र दुसरो के बारे में ज्यादा जानकारी बटोरने व् उनकी हसी या मजाकिया लहजे में बाते करने के लिए जाने जाते है आप इन मित्र से जितना दूर रहेगे उतना ही अधिक लाभ पायेगे अगर आप कभी इनसे मिले तो मतलब की ही बाते करे नहीं तो आपके लिए ये हानिकारक हो सकता है इनको देखने से लगता है की ये बड़े ही भोले व् कम बाते करने वाले व्यक्ति है पर ये जेसे दीखते है वेसे है नहीं ! आप इनके विचारो को सुनो और अमल मत करो क्योकि ये खुद तो गड्डे में गिरते है दुसरो को भी गिरा देते है पर ये रूपये कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है हमारे से भी कई बार विवाद हुआ पर कुछ समय बाद मित्र बन जाते है क्योकि इनसे कोई नहीं बचा है ये मधुर वाणी से सभी को लुट लेते है पर आप समझदारी से बाते करे और कम करे ?